गोपालगंज के हथुआ में अवैध नर्सिंग होम पर छापा, कई जांच घर संचालक हुए फरार, चार गिरफ्तार
गोपालगंज: उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बनी जांच टिम ने हथुआ अनुमण्डल के पांच नर्सिंग होम पर छापेमारी कर कई अवैध दस्तावेज पकड़ा। छापेमारी दल का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बीएन चौधरी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दंडाधिकारी के रूप में स्थानीय सीओ विपिन कुमार सिंह सहित मीरगंज और हथुआ की पुलिस शामिल थी। स्वास्थ्य विभाग की टिम ने मीरगंज नगर पंचायत के नरइनिया स्टेट बैंक के सामने तिवारी काम्प्लेक्स में अवैध रूप से संचालित डॉ एस हुसैन के क्लिनिक पर छापेमारी किया। जिसमें चिकित्सक ने कोई डिग्री नहीं दिखा सके। जबकि चिकित्सक अपने साइन बोर्ड पर एमडी का डिग्री होने का बोर्ड लगा रखा था। वही मीरगंज के पलक जांच घर पर छापेमारी की गई। जहाँ जांच कर्मी के पास किसी भी तरह का प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। इसके बाद टिम ने हथुआ बाजार स्थित लाल बहादुर गुप्ता के नर्सिंग होम में छापेमारी किया। जहां अवैध तरीके से महिला का डिलेवरी करवाया जा रहा था। यहां भी टिम को किसी तरह का वैध प्रमाण पत्र नहीं मिल सका। इसको लेकर टिम के सदस्यों ने अवैध नर्सिंग होम या जांच घर संचालित करने के आरोप में अपना प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौपने के बाद करवाई होगी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि इसके अतिरिक्त तीन अन्य नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई जहाँ अवैध संचालकों ने अपना जांच घर बंद कर फरार हो गया। इन्होंने बताया कि सभी फर्जी चिकित्सकों और नर्सिंग होम सहित जांच घरों पर करवाई की जा रही है। इधर प्रशासन के इस करवाई से चारों तरफ पूरा दिन हड़कम्प मचा रहा।