देश

ब्रसेल्स में बोले PM मोदी – भारत 40 साल से आतंकवाद से परेशान लेकिन कभी नही झुकेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देर रात को ब्रसेल्स एक्सपो में इंडियन कम्युनिटी को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत 40 साल से आतंकवाद से परेशान है लेकिन भारत आतंकवाद के सामने कभी नही झुकेगा।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि अच्छा आतंकवाद या बुरा आतंकवाद कुछ नहीं होता है। भारत ने युद्ध में जितने जवान नहीं गंवाए उससे कहीं ज्यादा जवान आतंकी घटनाओं में शहीद हुए हैं। भारत हमेशा चीख-चीखकर आतंकवाद के बारे में दुनिया को आगाह करता रहा, तो दुनिया ने कहा यह आतंकवाद नहीं लॉ एंड आर्डर की समस्या है।

उन्होंने कहा, जब दुनिया के पैरों तले से धरती हिलने लगी तो तब दुनिया ने आतंकवाद पर भारत की चिंता को माना। 9/11 हमले के बाद दुनिया ने माना कि आतंकवाद बड़ी चुनौती है। पीएम ने कड़े शब्दों में कहा, कि भारत आतंकवाद के आगे न कभी झुका है और न कभी झुकेगा।

उन्होंने कहा कि कोई धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता। पिछले दिनों दिल्ली में सूफी सम्मेलन के दौरान इस्लामी विद्वानों ने कहा कि आतंकवादी जिस इस्लाम की बात करते हैं, वह इस्लाम नहीं है। पीएम ने कहा कि सिर्फ बम, बंदूक और पिस्तौल से आतंकवाद को समाप्त नहीं कर सकते। इसके लिए समाज में एक माहौल पैदा करना होगा, जिससे लोग जागरूक हो सकें। आतंकवाद नए युग की नई चुनौती है।

संयुक्त राष्ट्र पर भी निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि विश्व का बड़ा संगठन संयुक्त राष्ट्र भी आतंकवाद की सही परिभाषा आज तक तय नहीं कर पाया। कौन आतंकी है और कौन आतंकी संगठनों को वित्त मुहैया करा रहा है। वह आज भी नहीं जान पाया। उसे नहीं पता कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाय। अगर समय रहते संयुक्त राष्ट्र नहीं चेता तो उसे आप्रासंगिक होने में देर नहीं लगेगी। आर्थिक संकट के इस दौर में दुनिया भारत की ओर देख रही है। भारत की अर्थव्यवस्था में विकास नसीब से नहीं, भारत के लोगों की वजह से हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए ब्रसेल्स में करीब 5 हजार भारतीय मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने 13th इंडिया-ईयू समिट में हिस्सा भी लिया। जहां ग्लोबल इशू क्लाइमेट चेंज और माइग्रेशन क्राइसिस जैसे मुद्दों पर बात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!