गोपालगंज

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीलर संघ के प्रखंड महामंत्री रामजी यादव ने बताया कि बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर विजयीपुर प्रखंड के जन वितरण विक्रेता अपनी आठ सूत्री मांगो को लेकर कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।

उन्होंने बताया कि आठ सूत्री मांगो में बिहार राज्य खाद्य निगम के यहां से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का बकाया राशि का भुगतान शीघ्र, अनुकंपा की उम्र सीमा समाप्त किए जाने, पूर्व की भांति निलंबन प्रक्रिया बहाल किए जाने, पूर्व की भांति सप्ताहिक छुट्टी एवं राजपत्रित अवकाश दिए जाने, चीनी एवं अन्य सामग्री का आवंटन उपलब्ध कराने, विक्रेताओं के भय समाप्ति हेतु राज्य स्तरीय साप्ताहिक जांच बंद किए जाने तथा मृत्यु उपरांत विक्रेताओं की सरकारी तौर पर दस लाख की बीमा राशि निर्धारित किए जाने तथा केरल सरकार के तर्ज पर तीस हजार रुपया मानदेय की मांग को लेकर दुकानदार प्रखंड परिसर में धरना पर बैठ गये ।

धरने पर प्रखंड महामंत्री रामजी यादव, प्रेमचन्द बैठा, राजेंद्र पटेल, केशव पटेल,विनय राय, भृगुनाथपांडे , नगीना गुप्ता, राधा यादव, लक्ष्मण यादव, पप्पू गुप्ता ,अंगद भगत, सुरेश भगत, रूहेला अंसारी, मुबारक अंसारी, चन्द्र मुखी देवी, गोविंद मंडल,धन्नजय गुप्ता, मनोज यादव,सन्नी गुप्ता,दुखी साह सहित काफी संख्या मे जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!