गोपालगंज के फुलवारिया में सपेरों ने पकड़ा चार जहरीले सांप, सांप देखने के लिए लोगो की उमड़ी भीड़
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव में झाड़ी नुमा स्थान से मंगलवार को सपेरों ने चार जहरिले सर्प को पकड़ा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत संत कबीर नगर के निवासी शंकर सपेरा ग्रुप ने यह सफलता प्राप्त की है। लगभग 15 दिनों से जहरीले सर्प का उत्पात था। जिसके चलते गांव में दहशत व्याप्त था। जहरिले सांपों के उत्पात से ग्रामवासी भयभीत थे। अंत में किसी व्यक्ति ने सपेरों से उनकी मोबाइल पर संपर्क साधा। साथ ही निर्धारित तिथि को सपेरे गांव में पहुंचकर सांपों को पकड़ लिया। जिसे अपने साथ सँपोली में रखकर चल दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों सपेरा बीन बजाने लगे। उनके बीन बाजा की आवाज सुनकर चारों सांप झाड़ी से बाहर निकल आए। जिसे सपेरों ने पकड़ लिया। इस को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।