गोपालगंज: ज़मीनी विवाद में हुई चाकूबाजी में घायल वृद्ध कि मौत, घायल पुत्र की पूर्व में हो चुकी है मौत
गोपालगंज के बरौली थाना के पचरुखिया गांव में 14 नवंबर को दो पट्टीदारी में हुए जमीनी विवाद में आज मृत शशिकांत के पिता छोटेलाल भी 25 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गए।
ज्ञात हो कि 6 घायल लोगो में से शशिकांत पहले ही दुनिया छोड़ चुके थे। लेकिन आज उनके पिता छोटेलाल भी आज अपने परिवार को अनाथ बना गए। 14 नवंबर को एक धुर जमीन को लेकर छोटेलाल और उनके बड़े भाई अनत के परिवार के बीच विवाद हुआ था जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जसमे शशिकांत, छोटेलाल, महा माया, अशुतोष, अनिता देवी एवं अनुराधा कुमारी घायल हो गए थे। सभी को गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर भेजा गया जिसमें शशिकांत गोरखपुर में ही मौत हो गई। बाकी सभी के चोट की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सको की टीम ने उन्हें लखनऊ भेज दिया था। जहाँ सभी को गहन चिकित्सक कक्ष में रखा गया था। लेकिन आज चिकित्सको ने भगवान के सामने हार मान गए। अभी भी छोटेलाल की पत्नी और पुत्र महामाया गंभीर रूप में घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में है।
आज सुबह जब छोटेलाल की मौत की सूचना गांव में पहुँचा वैसे ही गांव में मातम पसर गया। गांव वाले भागे-भागे उनके घर के तरफ गए। लेकिन सभी लोग अभी लखनऊ में ही है। फोन से संपर्क किया गया तो उनके तीसरे पुत्र अभिनाश ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम नही हुआ है। पोस्टमार्टम होने के बाद कल सुबह तक हमलोग आएंगे।