गोपालगंज में खेत से लगभग 6 फीट लंबा अजगर बरामद, स्थानीय लोगों के बीच दहशत व्याप्त
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के सिसवनिया नटबीर बाबा मोड़ के पास ग्रामीणों द्वारा खेत से लगभग 6 फीट लंबा अजगर बरामद किया गया है। पुरे क्षेत्र में अजगर बरामद होने की सूचना के बाद सिसवनिया मोड़ पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे चौकीदार संजय कुमार को मामले की जानकारी मिलने पर चौकीदार द्वारा मामले की सूचना थानाध्यक्ष किरण शंकर को दी गई। बाद में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अजगर को थाना परिसर में पहुंचा दिया गया।
मामले में अजगर बरामद होने की सूचना थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहु़चे वन विभाग कर्मी को थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा बरामद अजगर को सौंप दिया गया। अजगर बरामद होने के बाद जहां एक तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच दहशत भी व्याप्त है।