गोपालगंज: जन अधिकार छात्र परिषद् के छात्रों ने जेपी विश्वविद्यालय के प्रशासन का किया पुतला दहन
गोपालगंज शहर स्थित कमला राय कॉलेज के गेट पर सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद् के छात्रों ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न समस्याओं व अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। प्रदर्शन का नेतृत्व परिषद् के कॉलेज अध्यक्ष अनीष कुमार ने किया।
उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। परीक्षा लेने के बाद कॉपी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। जिस कारण छात्रों का परीक्षा परिणाम बहुत खराब आ रहा है। परीक्षा विभाग छात्रों को एक कार्य के लिए बार-बार दौड़ा रहा है। जिससे छात्रों का मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विवि प्रशासन से मांग किया कि जो छात्र 5 या 6 नंबर से फेल हैं, उन्हें ग्रेस अंक देकर पास कराया जाए। वहीं जो छात्र नामांकन से वंचित हैं, उन्हें अतिरिक्त सीट पर नामांकन कराया जाए। ऐसा नहीं किए जाने पर छात्र परिषद् उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष जावेद अली, रितिक रौशन यादव, उपेन्द्र यादव, सुनील सिंह, साहील हिन्दुस्तानी, लखन साह, प्रतीक कुमार, फिरोज अली, दीपक कुमार, अफजल अली, आदित्य कुमार, आदील हुसैन व साहेब अली आदि मौजूद थे।