शिवहर चमनपुर पंचायत के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को देखते हुए ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन
शिवहर जिले के चमन पुर पंचायत में पूर्व के पैक्स अध्यक्ष द्वारा गलत ढंग से अपनी मनमानी से एक ही परिवार के साथ 8 लोगों का नाम जोड़ना एवं पंचायत में अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है। जिसके चलते आज समाहरणालय गेट पर चमनपुर पंचायत के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर एवं आवेदन जिला पदाधिकारी महोदय अनीश कुमार को दिया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि जो लोग अभी जिंदा हैं उस लोगों का नाम मृत्यु करके वोटर लिस्ट में बनाया गया है तथा दूसरी जगह के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जबकि चमनपुर पंचायत के अधिक से अधिक लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया है। इसमें पूर्व के पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपनी मनमानी से यह कार्य किया गया है। क्रम संख्या 1464 पर संतोष कुमार यादव पिता राम बहादुर राय तथा क्रमांक संख्या 283 पपीता रामचंद्र राय तथा उसी तरह अपने पत्नी का क्रमांक संख्या 1695 रानी देवी पति संतोष कुमार तथा क्रमांक संख्या 1413 पर सुंदरी देवी पति संतोष कुमार यादव दर्ज कराया गया है। साथ ही पक्ष में सचिव द्वारा परिहार के लोगों का नाम जो परसौनी पंचायत में पड़ता है। जिसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। क्रमांक 1686 से,1690 तक क्रमांक संख्या जो रसीद वार्ड नंबर 15 के रहने वाला है उसका नाम चमनपुरा पंचायत में जोड़ा गया है। जो पूर्व अध्यक्ष के रिलेशन में जो लोग हैं उसका नाम जोड़ के मतदाता सूची को तैयार किया गया है।
इस पर पंचायत के सारे लोग एकत्रित होकर जिला पदाधिकारी को चमन के बारे में एक दिशा निर्देश निर्गत करने का आग्रह किया है। जिससे इस पंचायत के लोग वोट देने से वंचित ना हो और सही ढंग से चुनाव हो सके। इसके लिए पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है।