गोपालगंज में एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर आक्रोशित लोगों ने फोड़ा डाला एटीएम का डिसप्ले
गोपालगंज शहर में बुधवार की देर रात एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर कुछ लोगों ने उसका डिसप्ले फोड़ दिया। जांच में पुलिस को पता चला कि दो बाइक पर सवार छह युवक रात में रुपए निकालने के लिए जादोपुर रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में रुपए निकालने के लिए गए थे। रुपए नहीं निकलने पर उक्त लोगों ने एटीएम मशीन के डिसप्ले को फोड़ दिया।
नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि पुलिस एटीएम मशीन तोड़कर रुपए चोरी करने का प्रयास मामले की बिंदु पर भी जांच कर रही है। मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
ज्ञात हो कि चार सितंबर को भी शहर के हरखुआ चीनी मिल के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया था। मामले में नगर थाने के प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। वहीं इससे पूर्व शहर के डीएवी हाई स्कूल के सामने स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को चोरों ने काटकर 17 फरवरी 2018 को 12 लाख पांच सौ रुपए की चोरी कर ली गई थी। मामले में यूरो नेट सर्विस इंडिया प्रा.लि. के एटीएमओ ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
.
.
.