गोपालगंज: 9 सूत्री मांगो को लेकर पूर्व विधायक मंजीत सिंह का धरना आज तीसरे दिन भी रहा जारी
गोपालगंज में जदयू प्रदेश महासचिव व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह इनदिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ तीन दिनों से धरना और प्रदर्शन कर रहे है. मंजीत सिंह आज बुधवार को बैकुंठपुर के प्रखंड मुख्यालय पर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ धरना दे रहे है. ग्रामीणों की समस्याओ को लेकर उन्होंने 21 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वे अपनी 09 सूत्री मांगो को लेकर धरना दे रहे है.
पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार लोकप्रिय सरकार है. सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है. वे सभी लाभप्रद योजनाये जनता तक नहीं पहुच पा रही है. जिसकी वजह से जनता में भारी आक्रोश है. इन्ही 09 सूत्री मांगो को लेकर वे आम अवाम के साथ बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दे रहे है. बरौली , सिधवलिया , बैकुंठपुर सहित जिले के सभी प्रखंडो में शौचालय के निर्माण को लेकर आज साल भर से ज्यादा वक़्त बीत गया. जिओ टैगिंग का कार्य भी संपन्न हो गया. बावजूद इसके गरीबो को अबतक उनका शौचालय का भुगतना नहीं किया गया. गाँव ओडीएफ हो गया. लेकिन ग्रामीणों का पैसा नहीं दिया जा रहा है. पेंशन योजना का पैसा तीन साल से लंबित पड़ा हुआ. उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है. दाखिल ख़ारिज लोकसेवा अधिकार के अंतर्गत आता है. उसका लाभ जरुरतमंदो को नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड का सत्यापन नहीं किया गया है. जिसका लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है. ऐसी ही इन्ही 09 सूत्री मांगो को लेकर वे धरना के माध्यम से जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे है. जदयू नेता ने कहा की जब भी वे नीतीश सरकार की योजनाओ को लेकर जनता के बीच में जाते है. वहा जनता के द्वारा योजनाओ के पूरा नहीं होने को लेकर विरोध किया जाता है. इसलिए वे जनसमर्थन जके साथ धरना के माध्यम से अपनी मांग रख रहे है. ताकि अधिकारिओ की मनमानी की वजह से लोकप्रिय नीतीश सरकार अलोकप्रिय न हो.
इस धरना में सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए.