गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार कुख्यात अपराधियो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार कुख्यात अपराधियो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए अपराधियो के पास से पुलिस ने बंधन बैंक से लूटी गयी नगदी सहित पिस्तौल, कारतूस, 10 लूटी गयी बाइक सहित मोबाइल फोन और गांजा भी जब्त किया है। यह करवाई एसपी के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम ने सिधवलिया के बरहिमा में की है।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि एसपी को गुप्त सुचना मिली थी की कुछ अपराधी किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इस सुचना पर सिधवलिया, मोहम्मदपुर और बैकुंठपुर की पुलिस की स्पेशल टीम ने एनएच 28 के किनारे बरहिमा मोड़ पर छापामारी कर चार कुख्यात अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधियो के द्वारा गोपालगंज, सीवान और सारण से लूटी 10 बाइक, 06 मोबाइल फोन और बंधन बैंक के कर्मी से लूटी गयी 13 हजार 700 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। अपराधियो के पास से एक देशी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, चाकू और गुप्ती के अलावा करीब 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ के मुताबिक हाल के दिनों में इस गिरोह के द्वारा जिले के पूर्वी इलाके के थानाक्षेत्र में कई अपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसका खुलासा कर लिया गया है।
इन अपराधियो की गिरफ़्तारी से अपराधिक घटनाओ में कमी आने की संभावना है।