गोपालगंज: उचकागांव के चार सहित जिले के 13 हाईस्कूलों के हेडमास्टर का वेतन रोकने का आदेश
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के माया छोटा माध्यमिक सह इंटर कॉलेज ब्रह्माईन, स्वामी प्रकाशानंद माध्यमिक सह इंटर कालेज रघुआ जमसड, उच्च विद्यालय उचकागांव, उच्च विद्यालय सांखे रामदास के हेडमास्टर सहित जिले के तेरह हाई स्कूलों के हेडमास्टर के वेतन को स्थगित करने का आदेश शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह जारी किया है। यह आदेश शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017 -18 में साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन, किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं बिहार दर्शन योजना मद में आवंटित या हस्तांतरित की गई राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र की कई बार मांग करने के बावजूद भी विद्यालय द्वारा अभी तक विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराने को लेकर यह कार्यवाही किया गया है।
साथ ही सभी संबंधित हाई स्कूलों के हेडमास्टर को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है। उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं कराने पर हेड मास्टरों के विरुद्ध वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किए गए विद्यालयों में जिले के उच्च विद्यालय सोनहुला, डीजी उच्च विद्यालय डुमरिया, उच्च विद्यालय लडौली, उच्च विद्यालय शाहपुर सिधवलिया, डॉ राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर टेकनीवास, डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ, स्वामी प्रकाशानंद उच्च विद्यालय रघुआ जमसड, उच्च विद्यालय उचकागांव, माया छोटा उच्च विद्यालय उचकागांव, उच्च विद्यालय सांखे रामदास, उच्च विद्यालय कल्याणपुर, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे और बलदेव उच्च विद्यालय गणेश स्थान मांझा शामिल है।