गोपालगंज में सफाई कर्मियों की हड़ताल चौथा दिन सोमवार को भी रहा जारी, बिगड़ी शहर की सूरत
गोपालगंज: अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों की सोमवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर में गंदगी के ढेर लगना शुरु हो गए हैं। पिछले चार दिनों से सफाई न होने के कारण गली मोहल्लों सहित बाजारों में गंदगी के अंबार लग गए हैं। नालियां साफ न होने के कारण वह चोक हो गई और गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन और नपा मौन है। गंदगी बढ़ जाने से मक्खी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है।
गौरतलब है कि नप सफाई कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार से हड़ताल पर चले गये हैं। जिसमें मुख्य रूप से सातवां वेतन के सिफारिशों को लागू करने के साथ साथ आउट सोर्सिंग से सफाई मजदूरों से काम लिए जाने का विरोध किया जाएगा। सफाई मजदूरों ने कहा कि दैनिक मजदूरों को नियमित किया जाए साथ ही नगर निकाय अपने स्तर से सफाई मजदूर बहाली करे।