गोपालगंज के मांझा के वाड सदस्या की प्रसव के दौरान मौत, मौत से पूरे गांव में पसरा सन्नाटा
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर निवासी व सिपाहखास पंचायत के वाड संख्या 7 की वाड सदस्या की मौत प्रसव के दौरान बड़हरिया मे एक नीजी अस्पताल मे हो गयी.
बताया जाता है कि उक्त गांव के मोटास साई के पत्नी व ग्राम पंचायत राज सिपाहखास के वाड संख्या 7 की वाड सदस्या अप्सरा बेगम 35 बर्षीय की मौत सोमवार को बड़हरिया स्थित एक नीजी अस्पताल मे प्रसव के दौरान हो गयी. परिजनों का कहना है कि मृतका का इलाज बड़हरिया स्थित एक नीजी अस्पताल मे पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. डाक्टर की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुयी है. वाड सदस्या की मौत के बाद परिजनों मे मातम छा गयी है. मृतका के दो छोटे छोटे बच्ची है.
घटना की सूचना मिलने के बाद उक्त पंचायत के मुखिया दीपक गिरी, वार्ड सदस्य उपेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजू प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुये. सरकार से आथिक सहायता की मांग किया है. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गई है. वहीं वार्ड सदस्य के दो बेटियां हैं तबस्सुम 9 वर्ष तथा खुशबू 7 वर्ष की है. दोनों को परवरिश को लेकर पिता को चिंता सता रही है.