गोपालगंज: नाले के पानी बहाने के विवाद में मारपीट, माँ और दो बेटियों घायल, 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में नाले के पानी बहाने के विवाद में महिला एवं उसकी दो बेटियों को मारपीट कर घायल करने के मामले में पीड़ित महिला के बयान पर थाने में 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के समक्ष दिए बयान में पीड़ित रामावती देवी पति शिवनाथ राम ने बताया है कि मेरे पड़ोसी के नाले का पानी मेरे जमीन से होकर बहता है। उसी बहते हुए गंदे पानी को मैं साफ कर रही थी। तभी गांव के हि 5 लोग आए और गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उपर्युक्त सभी लोग मुझे मारने लगे। शोरगुल सुनकर बचाने आए मेरी दोनों बेटियों को भी मारपीट कर घायल करने के साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए। गांव वालों को आते देख धमकी देते हुए भाग गए। गांव वालों के सहयोग से हम लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।