गोपालगंज: महिला के प्रसव होने के बाद बच्चे ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी एक महिला के प्रसव के बाद उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे के मौत के बाद परिजनों डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुची पुलिस ने मामले जाँच कर आरोपी पर कार्यवाई करने भरोसा देकर मामले को शांत कराया। वही महिला के परिजनों ने थाना में डॉक्टर व नर्स पर लिखित आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की।
थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बरौली थाना क्षेत्र सोनवर्षा गांव निवासी गर्भवती महिला रजिया खातून प्रसव कराने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पहुँची। लेकिन नर्स मोबाइल में फ़िल्म देखने मे व्यस्त थी। जब उसे महिला को देखने की बात की गई तो उसने बाद में देखने को कहा। इसी बीच प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिसपर परिजनों ने डॉक्टर को बुलाने की बात कही। हालांकि डॉक्टर मौके पर पहुंच कर प्रसव कराई। लेकिन प्रसव के बाद 25 सौ रुपये की डिमांड करने लगी। जिसपर परिजन देने से इंकार कर दिए। जिसके बाद डॉक्टर ने दुबारा बच्चे को नही देखा और इसी बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया।