स्मृति ईरानी सड़क हादसे में नया आरोप, राष्ट्रपति को पत्र में लिखा- दबाव डालकर लिखवाया गाड़ी का गलत नंबर
स्मृति ईरानी के काफिले के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में अपने पिता को खो चुके एक शख्स ने अब सीधे राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि पुलिस के एक अफसर ने उन पर दबाव डालकर एक्सीडेंट करने वाली कार का गलत नंबर FIR में लिखवाया था।
इस हादसे में पिता को खो चुकी डॉ. नागर की बेटी संदली ने स्मृति पर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि स्मृति के काफिले की कारें लापरवाही से चल रही थीं। एक्सप्रेस वे पर एचआरडी मंत्री के काफिले की गाड़ी से भिड़ने पर ही नागर की मौत हुई थी। अब डॉ. नागर के बेटे अभिषेक ने राष्ट्रपति को लिखे लेटर में कहा- FIR में गलत कार का नंबर मेंशन करने के लिए हम पर स्टेशन-इंचार्ज ने दबाव डाला था।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अभिषेक ने कहा,”हमने प्रेसिडेंट से इन्साफ की गुहार लगाई है।” उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि मिनिस्टर ने फैमिली की कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा, ”जब मिनिस्टर के काफिले की कार ने मेरे पिता को यमुना एक्सप्रेस वे पर टक्कर मारी तो उसके तुरंत बाद ड्राइवर भाग गया। मिनिस्टर भी नई दिल्ली चली गईं, मेरे पिता और दो जख्मी बच्चों को छोड़कर वे चले गए।” अभिषेक का कहना है कि अगर उन्हें इन्साफ नहीं मिला और स्मृति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी फैमिली धरना पर बैठेगी।
उन्होंने बताया कि दबाव डाल कर शिकायत में कार का नंबर DL 3C BA 5315 लिखवाया गया, जबकि उन्होंने वो कार कभी देखी ही नहीं। उन्होंने कहा – ”यदि उस नंबर प्लेट की कोई कार है तो मैं उसे देखना चाहूंगा। मंथ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने कहा कि अगर मैं अपनी शिकायत में किसी और कार का नंबर लिखता हूं तो वे एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे।”