गोपालगंज में प्लास्टिक थैले को लेकर बाजार में छापामारी, 2 क्विंटल पॉलीथिन कैरी बैग बरामद
गोपालगंज शहरी क्षेत्र में पिछले सात महीने से प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार व स्टॉकिस्ट पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग व बिक्री कर रहे थे। इसका खुलासा गुरुवार को हुई छापेमारी की कार्रवाई में हुआ। सूचना मिलने के बाद नगर परिषद के ईओ सुनील कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन कर शहर के बड़ी बाजार में छापेमारी की गई। इसमें स्टॉकिस्ट से करीब 2 क्विंटल पॉलीथिन कैरी बैग भी बरामद किया। टीम ने मौके पर ही दुकानदार बिटू कुमार से 5 हजार रुपए जुर्माने की वसूल की। छापेमारी दल में सदर सीओ विजय कुमार सिंह, सिटी मैनेजर नरोत्तम कुमार साम्राज्य ,प्रमोद कुमार, कई टीसी, टैक्स दारोगा व नगर थाने के पुलिस बल शामिल थे।
नप के ईओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार व स्टॉकिस्ट पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग व बिक्री कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों या स्टॉकिस्ट के खिलाफ अब नगर परिषद प्रशासन कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराएगी। थोक विक्रेताओं के खिलाफ जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 से लगे प्रतिबंध के बाद से अभी तक शहरी क्षेत्र के 3,590 दुकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। जिसमें कुल 543.1 किलोग्राम पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किए जा चुके हैं। साथ ही दुकानदारों ने जुर्माना के रूप में 83,950 रुपए भी वसूले गए हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।