गोपालगंज में शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग टीम पर तस्करों ने किया फायरिंग
गोपालगंज में शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने जहा कई राउंड फायरिंग की। वही इस फायरिंग में कोई जवान हताहत तो नहीं हुआ। लेकिन मौके से शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। जब्त शराब के साथ एक ट्रक, एक स्कार्पियो, एक आल्टो कार और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। हालांकि तस्कर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना मांझागढ़ के मधुसरेया दियारा इलाके का है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की उन्हें देर रात सुचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप गोपालगंज में आई हुई है। इस शराब की खेप को जिले के अलग अलग इलाको में सप्लाई करना है। इसी सुचना पर उत्पाद विभाग की टीम मांझागढ़ के मधुसरेया इलाके में जैसे ही पहुची। वैसे ही शराब तस्कर उत्पाद की टीम पर फायरिंग करने लगे। उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक तस्करों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए भागने लगे। लेकिन जब टीम के जवान मौके पर पहुचे पर तो वहा से एक ट्रक, एक स्कार्पियो, एक आल्टो कार और दो मोबाइल जब्त किया है। सभी वाहनों पर भारी मात्रा में शराब रखी गयी थी। जिसे सप्लाई करने के लिए अलग अलग इलाको में भेजना था। लेकिन शराब की खेप वाहनों के साथ जब्त कर लिया गया है। इस मामले में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन मोबाइल फोन के जरिये पुलिस अपराधियो की पहचान करने में जुट गयी है। जब्त शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी गयी है।
बता दे की मांझागढ़ का मधुस्रेया इलाका हाल के दिनों में शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ था। जहा मांझागढ़ पुलिस की नाकामी की वजह से शराब तस्करों पर अबतक कोई करवाई नहीं हो पायी थी।
अब देखना है की उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की पहचान कर कबतक करवाई कर पाती है।