गोपालगंज उत्पाद विभाग मिली बड़ी कामयाबी, 500 कार्टन से ज्यादा शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग को आज उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली. जब उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान फ़र्टिलाइज़र लदे ट्रक से 500 कार्टन से ज्यादा शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रूपये से ज्यादा आंकी गयी है. यह कारवाई उत्पाद विभाग की टीम ने बल्थरी चेकपोस्ट पर की है. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग द्वारा शराब बरामदगी को लेकर यूपी सीमा पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी सीमा से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान शक होने पर एक ट्रक की तलाशी ली गयी. ट्रक पर फ़र्टिलाइज़र लदा हुआ था और फ़र्टिलाइज़र लदे ट्रक में करीब 500 कार्टन से ज्यादा शराब छुपाकर रखी गयी थी. उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक ट्रक चालक हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह पंजाब के मोहाली का रहने वाला है. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया की शराब को पंजाब से बिहार के अररिया में ले जाया जा रहा था. जब्त जब्त शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी गयी है.
बता दे की उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के द्वारा लगातार शराब बरामदगी को अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे एक सप्ताह में करोडो रूपये की शराब जब्त की गयी है.