शिवहर का सपना हुआ साकार, वर्षों बाद शुरू हुआ पोस्टमार्टम हाउस व ब्लड बैंक की सुविधा
शिवहर जिला पदाधिकारी अरशद अजीज व शिवहर विधायक सरफुद्दीन ने शिवहर जिले में विधिवत पोस्टमार्टम हाउस व ब्लड बैंक को विधिवत चालू कर दिए. डीएम ने कहा है कि अब शिवहर में ब्लड स्टोरेज में पर्याप्त मात्रा में रखा गया है किसी प्रकार की ब्लड की जरूरत होगी तो उस शिवहर ब्लड स्टोरेज से दिया जा सकता है. वही पोस्टमार्टम हाउस को भी विधिवत क्रियाशील कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी अरशद अजीज अपर समाहर्ता शंभू शरण एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य सह नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, सदस्य सह पूर्व वार्ड पार्षद गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, मुन्ना से हरिद्वार राय पटेल, सदस्य समाजसेवी विजय विकास, सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक वशिष्ठ राऊत सहित सिविल सर्जन डॉक्टर धिनेश कुमार सिंह, डीपीएम पंकज कुमार, सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकीय पदाधिकारी गण आदि मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने पुराना सदर अस्पताल का सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन को दिया है वहीं अल्ट्रासाउंड एवं ईसीजी जांच घर एक्सरे जांच घर को विधिवत चालू करने तथा मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने ब्लड स्टोरेज का निरीक्षण कर संतुष्ट हुए तथा कहा है कि ब्लड स्टोर में 10 से 12 यूनिट नेगेटिव एवं पॉजिटिव दोनों मिलाकर ब्लड रखा गया है जो जरूरत पड़ने पर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि अभी भी पोस्टमार्टम हाउस के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है जिसके लिए सिविल सर्जन डॉ धिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शीघ्र ही 10 जून तक लाइसेंस आ जाएगा, पोस्टमार्टम हाउस मैं सभी उपकरण रखा जा चुका है अब जैसे ही कोई शव पोस्टमार्टम के लिए आएगा उसे शिवहर में ही पोस्टमार्टम होगा. जिलाधिकारी ने पुराना सदर अस्पताल में सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए एक टेलीविजन दस पंखा तथा पीने के लिए स्वच्छ जल के लिए एक्वागार्ड लगाने का निर्देश दिया है. टीम ने निरीक्षण क्रम में मरीजों से हाल-चाल भी जाना तथा प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है,वहीं डीएम ने नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह को नाला से गंदा पानी निकासी तथा अस्पताल के बाउंड्री कराने का सुझाव दिया है.