गोपालगंज

गोपालगंज: उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, उपप्रमुख के खिलाफ पड़े 20 वोट

गोपालगंज के हथुआ में मंगलवार को उपप्रमुख विजय सिंह के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव के समर्थन में 20 सदस्यों ने मत दिया जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मात्र 2 सदस्यों ने अपना मत दिया। मंगलवार को कृषि भवन सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई। प्रखंड के कुल 30 पंचायत समिति सदस्यों में से 24 विशेष बैठक के दौरान उपस्थित रहे। तत्कालीन उप प्रमुख सहित बाकी पंचायत समिति सदस्य बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग कराई गई जिसमें कुल 24 सदस्यों ने भाग लिया। वोटिंग में 20 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व दो सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया। जबकि दो अन्य सदस्यों का मत अवैध पाया गया। जिसके बाद उप प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव बड़े अंतर से पारित हो गया। स्थानीय प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ ही हथुआ की राजनीति गर्म हो गई है।

फिलहाल अभी तक पंचायत समिति सदस्य ने उप प्रमुख को लेकर अपने पत्ते खोलने से बच रहे हैं। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद फिलहाल पद रिक्त हो गया है। आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नए उप प्रमुख पद का चुनाव होगा। यहां बता दें कि फिलहाल पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 25 बरवा कपरपूरा पंचायत के विजय सिंह प्रखंड के उप प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जिनके ऊपर 25 सदस्यों द्वारा पिछले मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पंचायत समिति सदस्य पप्पू सिंह ,रविकांत,दीपू शर्मा ,कामाख्या नारायण भगत ,संजय प्रसाद ,लीलावती देवी,रुकसाना खातून, रितू देवी,गुड़िया देवी,रागिनी देवी,गिरजा देवी,रामावती देवी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!