गोपालगंज में सरकारी स्कूल के कमरे में मिला 50 वर्षीय महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
गोपालगंज में दियारा इलाके में सरकारी स्कूल के कमरे में एक 50 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला का शव उसकी ही साड़ी से बंधा हुआ है। वह शव कमरे के खिड़की से लटका हुआ है। उसका गर्दन साड़ी से बंधा हुआ है और पैर नीचे जमीन तक लटका हुआ है। घटना मांझागढ़ के गौसिया गाँव के दियारा इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक आज जब गांव के लोग अपनी खेतीबाड़ी देखने के लिए गाँव से बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने देखा की बेसिक स्कूल गौसिया का एक कमरा खुला हुआ है। खुले हुए कमरे में जब ग्रामीण प्रवेश किये तो उनके होश उड़ गए। वहा एक एक महिला जिसकी उम्र करीब 45 से 50 साल के करीब है। उसका शव खिड़की से बंधा हुआ है। शव के गर्दन में साड़ी को बांधा गया है और महिला का अर्धनग्न शरीर और उसका पैर जमीन से सटा हुआ था। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। ग्रामीणों ने इसकी सुचना मांझागढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुची मांझागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
गौसिया पंचायत के पूर्व मुखिया राधारमण मिश्रा ने बताया कि एक महिला का शव स्कूल के कमरे की खिड़की से बंधा हुआ है। जिससे देखने से लग रहा है कि महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गयी है। आत्महत्या साबित करने की नियत से महिला के शव को खिड़की से बांधा गया है। महिला कस शरीर अर्धनग्न है। जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
बहरहाल पुलिस का कहना है की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का।
.