गोपालगंज में होली पर्व पर पूरी तरह दिख रहा है मंदी का असर, बाजार से रौनक गायब
होली को लेकर जहा पूरे देश में उत्साह है. वही होली को लेकर जहा पूरे देश में उत्साह है. वही पिछली बार की तरह इस बार भी गोपालगंज में होली का पर्व पर मंदी का असर देखने को मिल रहा है. बाजार से रौनक गायब है और हर दुकान और चौक चौराहे पर होली को लेकर कोई उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।
गोपालगंज का सबसे पुराना और सबसे बड़ा कपडे का बाजार चंद्र्गोखुल रोड में इन दिनों एकदम सन्नाटा देखने को मिल रहा है. दुकानदार और शोरूम के मालिको के मुताबिक पिछले साल कुछ हद तक बाजार में रौनक थी. लोग कपड़ो की खरीदारी भी जमकर कर रहे थे. लेकिन इस बार ऐसा कोई उत्साह खरीदारी को लेकर नहीं है. लोगो में महामंदी जैसा माहौल है. जिसकी वजह से खरीदारी करने वालो की खासी कमी है. पूरा बाजार और शहर की सडको पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे है.
चंद्र्गोखुल रोड के कपडा व्यवसायी के मुताबिक इस बार होली का मार्किट बड़ा ख़राब है, कल होली है और आज बाजार से रौनक गायब है. उम्मीद थी की इस बार अच्छी आमदनी होगी और कपड़ो की सेल होगी. लेकिन ऐसा कुछ यहाँ देखने को नहीं मिल रहा है.
पिछली बार की तरह इस बार भी गोपालगंज में होली का पर्व पर मंदी का असर देखने को मिल रहा है. बाजार से रौनक गायब है और हर दुकान और चौक चौराहे पर होली को लेकर कोई उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।
गोपालगंज का सबसे पुराना और सबसे बड़ा कपडे का बाजार चंद्र्गोखुल रोड में इन दिनों एकदम सन्नाटा देखने को मिल रहा है. दुकानदार और शोरूम के मालिको के मुताबिक पिछले साल कुछ हद तक बाजार में रौनक थी. लोग कपड़ो की खरीदारी भी जमकर कर रहे थे. लेकिन इस बार ऐसा कोई उत्साह खरीदारी को लेकर नहीं है. लोगो में महामंदी जैसा माहौल है. जिसकी वजह से खरीदारी करने वालो की खासी कमी है. पूरा बाजार और शहर की सडको पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे है.
चंद्र्गोखुल रोड के कपडा व्यवसायी के मुताबिक इस बार होली का मार्किट बड़ा ख़राब है, कल होली है और आज बाजार से रौनक गायब है. उम्मीद थी की इस बार अच्छी आमदनी होगी और कपड़ो की सेल होगी. लेकिन ऐसा कुछ यहाँ देखने को नहीं मिल रहा है.