बिहारब्रेकिंग न्यूज़

लव जिहाद के बाद घर वापसी और अब देशभक्ति – नीतीश कुमार !

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठे लोगों का एजेंडा है समाज को बांटना, असहिष्णुता का वातावरण पैदा कर समाज को विभाजित करना। इन्होंने शुरू किया लव जिहाद से, उसके बाद घर वापसी पर आए और अब देशभक्ति। इनके विचार से जो असहमत है वह देशद्रोही है।

शुक्रवार को बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि केंद्र सरकार के पास जो असली एजेंडा है ये उसी पर काम कर रहे है, लेकिन देश इसे कतई स्वीकार नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जो लोग सत्ता में आए हैं उनका पुराना सिद्धांत है झूठ बोलो और इस कला में ये लोग माहिर हैं।

नीतीश ने कहा कि इनका झूठ बराबर प्रकट होता रहता है। इनके पास कोई दूसरा एजेंडा नहीं है। इन्होंने जनता से वादा किया था कि काला धन वापस लाएंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, आर्थिक तरक्की होगी, पर न काला धन वापस आया और न युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

ये लोग आर्थिक मोर्चे पर भी पूरी तरह से विफल हैं। इन्होंने जो सपना देश की जनता को दिखाया उसे मूर्त रूप देने में ये पूरी तरह से विफल हो चुके हैं। ये लोग अब विकास की बात केवल भोली-भाली जनता को आकर्षित करने के लिए करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी इन लोगों ने विभाजक एजेंडा पर काम किया इन्हें मुंह की खानी पड़ी है। अभी जो ये दौर चला रहे हैं उसमें झूठ के सहारे भावनात्मक मुद्दों को उभारकर लोगों की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं और इसमें ये कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। उनका झूठ तो बराबर पकड़ा जाएगा।

नीतीश ने आरोप लगाया कि दो साल बीत गए पर कोई उपलब्धि नहीं, सिर्फ भाषण दे रहे हैं। कोई उपाय नहीं, देश का विकास कैसे होगा? ये लोग जब देख लेंगे कि सब तरफ से पिट गए हैं तो कोई न कोई भावनात्मक मुद्दा उभारकर लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!