गोपालगंज

गोपालगंज में आगलगी में आधा दर्जन झोपड़ियाँ जलकर खाक, लाखो की संपत्ति स्वाहा

गोपालगंज में भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन झोपड़ियाँ जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गयी है। इस अग्निकांड की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोग बेघर हो गये है। घटना मांझागढ़ के दानापुर गाँव की है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आग लगने के कुछ देर बाद ही अग्निशमन विभाग आग को काबू करने के जुट गयी है।

स्थानीय युवक अफाक खान के मुताबिक मांझागढ़ के दानापुर में एनएच 28 के किनारे अचानक आग लग गयी। इस अगलगी में 6 झोपडिया जलकर ख़ाक हो गयी है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यहाँ आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग एक के बाद एक करके 6 झोपडियों में आग फ़ैल गयी। जिसमे घर में रखे अनाज, नगदी और कपडे, कीमती सामान सबकुछ जलकर राख हो गया है।

आधा दर्जन घरो के दो दर्जन से ज्यादा पीड़ित लोगो के बाद अब समस्या रहने की है। आखिर इस अगलगी के बाद वे कहा रहेंगे। इस अगलगी में 4 से 5 लाख रूपये की सम्पत्ति की नुकसान का आकलन किया गया है। इस अगलगी में दानापुर गाँव के गुड्डू मियां , सफायेद मिया , हबीब मिया , चाँद मोहम्मद , राज मोहम्मद और फूलचंद प्रसाद शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!