गोपालगंज एसडीएम ने किया पैक्स गोदाम का निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर गोदाम को कराया सील
गोपालगंज सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने मांझा पूर्वी पैक्स गोदाम की जांच शुक्रवार को करने के बाद अनियमितता मिलने पर सील कर दिया।गड़बड़ी मिलने के बाद पैक्स अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी दिया है।
बता दें कि शुक्रवार की अहले सुबह मांझा पूर्वी पैक्स गोदाम पर लोग राशन के इंतजार में खड़े थे। तभी अचानक सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने गोदाम पर धावा बोल दिया। एसडीएम को गोदाम पर देख लोगो में हड़कम्प मच गया। एसडीएम ने अनाज के इंतजार में खड़े सभी लाभुकों का राशन कार्ड लेकर उनसे पूछताछ करने लगी। लाभुकों ने बताया कि उन्हें पिछले कई महीने से अनाज नहीं मिला है। एक लाभुक का तो फरवरी तक अनाज मिलने की बात कार्ड पर अंकित थी। एसडीएम ने उपस्थित कर्मियों सहित पैक्स अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई। करीब तीन घंटे तक चली जांच में एसडीएम ने सभी कागजात व रजिस्टर की जांच की। साथ ही दर्जनों लाभुकों से बात कर उनसे लिखित भी लिया। एसडीएम के तेवर को देखकर पैक्स अध्यक्ष जुल्फेकार अली फरार हो गए। एसडीएम ने उपस्थित पुलिस के जवानों से पैक्स अध्यक्ष को बुलाने को कहा तो उनका नंबर स्विच ऑफ था। कर्मियों ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष अपने आवास पर भी नहीं है। इसी बात पर गुस्से में आकर एसडीएम ने मेज को पलट दिया। जिससे सभी कागजात वहीं बिखर गए। एसडीएम ने अंचल पदाधिकारी को बुलाकर पैक्स अध्यक्ष पर एफआईआर करने के बाद गोदाम को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जितने लाभुक यहां उपस्थित हैं, उनका अनाज वितरित करने के बाद गोदाम को सील कर दिया जाय ।गरीबों की हकमारी करने वालो को कड़ी सजा मिलेगी।
एसडीएम की इस कार्रवाई से पूरे प्रखंड में हड़कम्प मच गया। गरीबों को मिलने वाले राशन की लूट-खसोट पर एसडीएम सख्त दिखी।