गोपालगंज

गोपालगंज में शराब लदी पिकअप पलटी, पिकअप लेकर तस्कर भागे, ग्रामीणों ने जमकर लुटे शराब

गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनईया राजाराम गांव के पास गुरुवार की अहले सुबह शराब लदी एक पिकअप सड़क के किनारे पलट गई। आनन-फानन में शराब तस्करों द्वारा ट्रैक्टर की व्यवस्था कर पिकअप को सड़क पर लाया गया और तस्कर पिकअप गाड़ी को लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के खेतों में छुपा कर रखा 3700 बोतल क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा छुपा कर रखे गए शराब ढूंढने में जुट गए।  हालांकि गोपालपुर पुलिस के पहुंचने के बाद तमाम लोग घटनास्थल से भाग खड़े हुए। इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रहीहै। इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर घटना में शामिल तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात शराब लदा हुआ एक पिकअप गाड़ी रामपुर बाबू गांव से बरन्ईया राजाराम गांव की तरफ आते समय छठ घाट के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेतों में जा गिरा। जिसके बाद तस्करों द्वारा पिकअप में  रखे शराब को आसपास के खेतों में छुपाने के बाद ट्रैक्टर की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया। तस्कर पिकअप लेकर फरार हो गए। इस बात की जानकारी स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों द्वारा गोपालपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को दी गई। पिकअप पलटने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों के को हुई तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और शराब ढूंढने लगे। इस बीच थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों को वहां से हटाने के बाद शराब की खोज शुरू की। आसपास के खेतों में लगभग 3 घंटे तक पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस को जगह जगह खेतों में छुपा कर रखा गया भारी मात्रा मे शराब मिली। जब्त शराब को पुलिस की गाड़ी से गोपालपुर थाने लाया गया। जहां शराब की गिनती कराई गई। पुलिस ने कुल 3700 बोतल शराब घटनास्थल से जप्त किया। वहीं घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर बरन्ईया गोकुल स्कूल के पास एक गन्ने के खेत से पुलिस ने 6 कार्टून शराब बरामद किया। ऐसा अनुमान है कि किसी ग्रामीण द्वारा उक्त शराब घटनास्थल से चुरा कर ले आकर यहां छुपाया गया हो। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस मामले में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्दी घटना में शामिल तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उक्त गाड़ी को भी जप्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!