गोपालगंज: बिहार एवं यूपी महिला टीमों के बीच हुआ एकदिवसीय मुकाबला, बिहार 18 रनों से विजयी
गोपालगंज के हथुआ बरवा कपरपूरा खेल मैदान में चल रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद इमाम उल हक क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को बिहार और यूपी के महिला टीमों के बीच एकमात्र क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गुरुवार को एकमात्र महिला क्रिकेट मैच में बिहार के मोतिहारी एवं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें बिहार के मोतिहारी की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर बनाया। बिहार के तरफ से ब्यूटी ने शानदार 28 रन बनाए। जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजना ने 3 विकेट लिए। बिहार के टीम के जवाब में खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की महिला टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर 130 रन ही बना सकी। बिहार की टीम ने यूपी को 18 रनों से मात दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार महिला टीम की खिलाड़ी रचना कुमारी को दिया गया।
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडे एवं मीरगंज नगर अध्यक्ष मोहिता कुमारी, डॉक्टर शाहिदा बेगम, डीसीएलआर अजय कुमार राम, प्रखंड उप प्रमुख विजय सिंह, डीएमओ चंद्रिका साह इत्यादि ने भाग लिया। सम्राट क्रिकेट क्लब के भूतपूर्व रणजी खिलाड़ी दिलशाद खान इस अवसर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद थे।
मुकाबले में एंपायर के रूप में ओम प्रकाश एवं असकर अली, स्कोरर रवि कमेंटेटर मुकुल, सोहेल इत्यादि मौजूद थे।