गोपालगंज में पिकअप पर लदे 3750 बोतल विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज मौके पर से फरार
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर दहीभाता मुख्य पथ पर पुलिस द्वारा पीछा कर हरपुर गांव के समीप पिकअप से शराब लाद कर ले जा रहे 3750 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। वैसे मौका पाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव और सुरेंद्र सिंह रात्रि गश्ती में निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना दी गई कि कुचायकोट के तरफ से पिकअप से एक धंधेबाज बड़े पैमाने पर शराब लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा श्यामपुर बाजार में वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया। तभी कुचायकोट की तरफ से एक पिकअप गाड़ी को आते देख पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया। परंतु पुलिस को देख कर चालक तेजी से गाड़ी लेकर सामपुर बाजार से दहीभाता की ओर से भागने लगा। जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया। पुलिस को देख कर धंधेबाज पिकअप गाड़ी को हरपुर गांव के पास खड़ी कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें पिकअप पर 15 बोरे में रखे 3750 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
मामले को लेकर पुलिस द्वारा गाड़ी नंबर के आधार पर पिकअप गाड़ी के मालिक कुशीनगर जिले के वीरअब्दुल हमीद नगर निवासी राहुल पांडेय और अज्ञात चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।