कुचायकोट में बनेगा पावर ग्रिड, 20-24 घंटे मिलेगी बिजली !
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के पट्टीचक्र गोपी गांव में बिजली कंपनी नया पावर सबस्टेशन बनाने जा रही है। इसके लिए जमीन का चयन भी कर लिया गया है। तीन माह के भीतर पावर सब स्टेशन बना लेने का दावा कंपनी के अभियंता कर रहे हैं।
पावरग्रिड से हथुआ अनुमंडल के सात प्रखंडों को बिजली की आपूर्ति 20 से 24 घंटे होगी।
जानकारी के अनुसार गांव को जून तक सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने की योजना सरकार की है। वैसे मार्च तक शत-प्रतिशत गांव को विद्युतीकरण से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके साथ ही हथुआ अनुमंडल को अनवरत बिजली देने के लिए उचकागांव प्रखंड के परसौनी में नया पावरग्रिड बनाने का काम शुरू हो गया है।
उचकागांव के परसौनी पावर ग्रिड को बेतिया से जोड़ा जाएगा। किसी कारण बिजली नहीं रहेगी तो आपूर्ति गोपालगंज ग्रिड से जारी
रहेगी। इसी तरह अगर गोपालगंज ग्रिड में कोई समस्या आयी, तो उचकागांव के ग्रिड से सप्लाइ जारी रहेगी। बिजली की समस्या न हो
इसके लिए हर स्तर कंपनी की तरफ से तैयारी की जा रही है।