गोपालगंज में हुए मारपीट में घायल वृद्धि की स्थिति नाज़ुक, गोरखपुर रेफर, 3 आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज में मांझा के भैसही कोडरा गांव में रविवार के दिन पंचायती के दौरान जख्मी वृद्ध की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। वही पुलिस ने मारपीट मामले में तीन नामजदो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उधर रविवार को चिंताजनक हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत वृद्ध पारस सहनी को सोमवार की सुबह लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि रविवार को भैसही कोडरा गांव में उस समय दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गई। जब रास्तें की मापी करने के बाद एक पक्ष द्वारा निशान चिन्ह पर सीमेंटेड पीलर हलाया जा रहा था। उसी दौरान एक पक्ष द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमे कुल पांच लोग जख्मी हो गये थे। जख्मी पारस सहनी को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। रेफर पारस जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। जबकि दुसरे पक्ष से घायल बलिस्टर यादव का इलाज चिंताजनक हालत में गोरखपुर में चल रहा है।
ग्रामीणों की माने तो पीछे बसे सहनी लोग जमीन खरीद कर 11 फिट रास्ता निकाल रखा था। जिसको एन्क्रोच करने के लिए दुसरे पक्ष द्वारा रास्ता पर पशुओं को रोज बांध दिया जाता था। जिससे आने जाने में लोगो को कठिनाई होती थी। उसी को लेकर रविवार को मापी कर रास्ता का विवाद क्लियर कर लेना था। सब क्लियर भी हो गया था। लेकिन ज्योहीं एक पक्ष द्वारा पैमाईस की गई जमीन पर पीलर हलाने का काम शुरू हुआ तभी दुसरे पक्ष द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमे दोनों तरफ से कुल पांच लोग जख्मी हो गये।
मामले में मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की मारपीट की घटना के बाद जहां पांच लोग जख्मी हुए। वही एक पक्ष के बयान पर नौ लोगो को नामजद किया गया तथा घटना के बाद गिरफ्तार सत्येंद्र कुमार, लालबाबू यादव तथा परशुराम यादव को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। शेष की गिरफ्तारी के छापेमारी चल रही है।