गोपालगंज के भारत सुगर मिल के समक्ष 11 सुत्री माँगो को लेकर किसानो का एक दिवसीय धरना
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत सुगर मिल गेट चौक के समीप गन्ना किसानो का 11 सुत्री माँगो के समर्थन मे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता गन्ना किसान विजय सिंह ने किया। धरनोपरान्त 11 सुत्री माँगपत्र यथा, घटतौली पर रोक, प्रभेद 150, 147, 92423 को अविलम्ब तौला जाय तथा पर्ची निर्गत किया जाय, काँटा की सीमा हटाते हुए प्रभेद 110 एवं 150 को सामान्य गन्ना का दर्जा दिया जाय आदि प्रबन्धन को सौपा गया।
धरना को संबोधित करते हुए किसान व्यास सिंह ने कहा कि आगामी 6 दिसम्बर तक 150, 147 और 92423 प्रभेद का गन्ना यदि मिल प्रबन्धन तौल कराना शुरू नही किया तो हम मिल प्रबन्धन को 7 दिसम्बर को चाहुओर घेरने का काम करेंगे। किसान अरुण सिंह ने कहा कि हर साल मिल प्रबन्धन घटतौली कर के किसानो का आर्थिक एवं मानसिक शोषण करते आया है। वहीं किसान सत्यनारायण सिंह ने कहा कि मिल प्रबधन बाहरी क्षेत्र का गन्ना ले रहा है। परंतु अभी तक स्थानीय गन्ना किसानो को न पर्ची दिया और न गन्ना लिया। धरने को संबोधित करते हुए प्ररशुराम सिंह, सुनिल सिंह, हरकेश सिंह आदि ने कहा कि यदि मिल प्रबन्धन 6 दिसम्बर तक हमारी 11 सुत्री माँगे पूरी नही हुई तो हम उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
मौके पर प्रभु पाँडेय, बृजकिशोर सिंह, राजनाथ राय, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।