बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग पर भड़के लालू यादव
LJP चीफ रामविलास पासवान के बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग किए जाने पर RJDसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जमकर हमला बोला और कहा कि किसकी मजाल है जो बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दे।
आपको बता दे की पांच फरवरी की शाम LJP नेता बृजनाथी सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस घटना के बाद पासवान ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की बात कही और अपने पार्टी के नेता की हत्या को बदले की भावना से प्ररित बताया।
वहीं उनकी इस मांग के बाद लालू ने सभा में जमकर विपक्षी दलों पर हमला बोला। लालू प्रसाद यादव बार-बार जंगलराज का आरोप लगाये जाने से खफा दिखे और उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की पैरवी करने वाले दूसरे राज्यों में में भी कानून व्यवस्था का भी जायजा लें।
इस दौरान लालू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री में योग्यता नहीं है। केंद्र सरकार और मोदी हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हैं। लालू ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया और कालाधन के वापस नहीं आने पर भी केंद्र पर हमला बोला। लालू प्रसाद यादव मधुबनी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।