देश

ओवैसी ने किया सरेंडर, मिली जमानत

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेताओं पर हुए हमले के एक मामले में पुलिस के समक्ष आज समर्पण कर दिया और उसके बाद एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। उत्तर प्रदेश से लौटने के तुरंत बाद हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पुलिस उपायुक्त वी सत्यनारायण के समक्ष समर्पण कर दिया।

इसके बाद, MIM अध्यक्ष को जांच के लिए उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। उसके बाद उन्हें नामपल्ली फौजदारी अदालत परिसर में एक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। सांसद को पांच-पांच हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई।

कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी व वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली शब्बीर पर हमले के एक मामले में ओवैसी और MIM के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के दौरान ओवैसी की मौजूदगी में मीरचौक पुलिस थाने के निकट MIM कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के साथ हाथापाई की और उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी थी।

सांसद व अन्य पर गलत मकसद से एक जगह जुटना, जानबूझकर चोट पहुंचाने व आपराधिक इरादे के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस पहले ही छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो जमानत पर रिहा हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!