गोपालगंज में पोस्ट ऑफिस में नए सॉफ्टवेयर लांच होने से कार्य हुआ बाधित, लोग परेशान
गोपालगंज में पोस्ट ऑफिस में नए सॉफ्टवेयर लांच होने की वजह से जहा पिछले दो सप्ताह से कार्य बाधित है. वही इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी लोगो को हो रही है. जो प्रतिदिन डाकघर में पैसे जमा और निकासी करने के लिए आ रहे है. मामला मीरगंज के मुख्य डाकघर का है.
डाकघर सहायक पंकज कुमार ने बताया की यहाँ मीरगंज डाकघर में बीते दो सप्ताह से कार्य बाधित है. यहाँ डाकघर में नया सॉफ्टवेयर लांच किया गया है सीएसआई. जिसकी वजह से कर्मिओ को काफी परेशानी हो रही है.
दरअसल यहाँ कर्मिओ को इस सॉफ्टवेयर की जानकारी नहीं है. जिसकी वजह से यहाँ कोई काम नहीं हो पा रहा है. यहाँ इसकी वजह से भुगतान नहीं पा रहा है. इसके अलावा निबंधन भी हो आ पा रहा है. यह परेशानी लगभग दो दिनों में समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद यहाँ सभी कार्य सुचारू रूप से होने लगेंगे.