योगेन्द्र यादव बनायेंगे नई पार्टी
स्वराज अभियान के संयोजक योगेन्द्र यादव ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिये है। उन्होंने कहा कि वह एक नई पार्टी बनाना चाहते हैं जो आतंरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के मानकों पर खरा उतरकर देश भर में उर्जा का संचार करे।
योगेन्द्र ने कहा ‘पार्टी का गठन करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वराज अभियान स्वतंत्र रूप से काम करता रहे और इसका प्रस्तावित पार्टी में विलय न हो।’ ‘इंडिया एगेंस्ट करप्शन’ का जिक्र करते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि उसे समाप्त करना एक भूल थी जिसके कारण आम आदमी पार्टी पर नजर रखने और मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं रह गया ।
योगेन्द्र यादव ने कहा कि किसी भी तरह से पार्टी बनाना और चुनाव लड़ना हमारा उद्देश्य नहीं है। इस विषय पर जो भी होगा, सार्वजनिक तौर पर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये होगा। फिलहाल हमारा सारा ध्यान कुछ ऐसे मुद्दों पर है जिन्हें देश की राजनीति की मुख्यधारा में नहीं उठाया गया। जो ज्वलंत हैं लेकिन जिन पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया।’
योगेन्द्र यादव ने बताया की वे देशभर के भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे और दिल्ली में 27-28 फरवरी को सम्मेलन का आयोजन करेंगे।