गोपालगंज

गोपालगंज : महिलाओं के सम्मान के लिए बनवाये शौचालय – उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्रा

महिलाओं व बेटियों के सम्मान के लिए शौचालय निर्माण जरूरी है। जिस घर मे शौचालय नहीं है उस घर के पुरुष अपना सम्मान ताक पर रखकर बेटी बहु को खुले मे शौच के लिए भेजते है। ये अभियान सम्मान का अभियान है। उक्त बातें उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्रा ने प्रखंड कार्यालय पर स्वच्छता अभियान के तहत लोगो को संबोधित कर रहे थे। उनहोने कहा जहाँ गंदगी होती है वहाँ छोटे बच्चों को डायरिया जैसी गम्भीर बीमारी होती है। जिससे शारीरीक विकास रुक जाता है। बिना संकल्प लिए इस अभियान को पूरा नहीं किया जा सकता है। उनहोने कहा कि टीम वर्क के साथ इस लक्ष्य को पूरा करना होगा।

इससे पहले डीडीसी ने दीप प्रवज्जित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर एसडीएम शैलेश कुमार दास, डीईओ, बीडीओ वेद प्रकाश, प्रमुख देवलाल साह, उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव, स्वच्छता से वेदांत मिश्र, यूनिसेफ से सुब्रतो, जिला कोआर्डिनेटर स्वच्छता रंजय बैठा, मुखिया जयप्रकाश प्रसाद, पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!