गोपालगंज में 12 जुलाई को होगा जदयू का अतिपिछड़ा महासम्मेलन
ग़ोपालगंज जिले में 12 जुलाई को अति पिछड़ा महासम्मेलन और ग़ोपालगंज जिले के तमाम प्रखंड एवं हथुआ मुख्यालय सहित तमाम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले रोड शो को लेकर युवा जनता दल यूनाइटेड के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैैैैठक के दौरान आगामी 12 जुलाई को होने वाले महासम्मेलन और रोड शो को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस महा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जदयूू के राष्ट्रीय महासचिव छात्र संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद होंगे. उनके स्वागत में जदयू कार्यकर्ता डूमरियाघाट पर मौजूद रहेंगे जहां उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा ।
रोड शो के बाद हथुआ मुख्यालय में स्थित हथुआ महारानी मैरेज हॉल में वरीय नेताओ आर सी पी सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ,कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, मीरगंज विधायक राम सेवक सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल सहित दर्जनों नेताओ द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा ।
सम्मेलन का उद्देश्य जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अतिपिछड़ों के समग्र उत्थान के लिए किये गये ऐतिहासिक काम को लोगों तक पहुंचाना है. जदयू ने कहा कि हाशिये पर डाल दिये गये अतिपिछड़ा वर्ग का जीवनस्तर सुधारने के लिए नीतीश कुमार ने न केवल आरक्षण का प्रावधान किया बल्कि 2005 से अब तक कई काम किये ।