गोपालगंज पुलिस ने गोलीबारी एवं लूटपाट के कई मामले में संलिप्त चार कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने रोड रॉबरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार किये गए अपराधियो के पास से पुलिस ने लूटी गयी करीब डेढ़ किलो चांदी, कई मोबाइल और भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है. यह कारवाई एसपी के निर्देश पर एसओजी ने की है.
गोपालगंज एसपी राशिद जमा के मुताबिक हाल के दिनों में गोपालगंज में गोली मारकर रोड लूट की घटनाओ में इजाफा हुआ था. जिसमे मांझा के मिर्जापुर के समीप ज्वेलरी दुकानदार को गोली मारकर करीब 3 लाख रूपये के गहने और कैश की लूट हुई थी. इसके अलावा मांझा के कई जगहों पर कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय से हथियार के बल पर लाखो रूपये की लूट हुई थी. एसपी ने सभी लूटकांड का खुलासा करने के लिए एसओजी का गठन किया था. इसी टीम ने रोड रॉबरी में शामिल 4 कुख्यात अपराधियो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम चांदी, लूट के बाद ज्वेलरी तौलने के लिए रखे गए इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 4 देशी पिस्तौल, 10 जिन्दा कारतूस और 4 मोबाइल भी जब्त किया है. इन अपराधियो में अजय सिंह उर्फ़ गुड्डू बाबा, आदित्य तिवारी, नूर हसन उर्फ़ खुर्शीद और कृष्णा यादव गिरफ्तार किये गए है. जबकि इस गिरोह के तीन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. एसपी के मुताबिक ये इन सभी अपराधियो के ऊपर गोपालगंज, सीवान, छपरा के अलावा यूपी के कई थानों में अपराधिक मामला दर्ज है. इन अपराधियो ने हाल के दिनों में अकेले गोपालगंज में 22 अपराधिक कांडो को अंजाम दिया था. हर मामले की इस गिरोह के पर्दाफाश के बाद खुलासा कर लिया गया है.