गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट पहुंचे पुलिस महानिदेशक, निर्माणाधिन साई मंदिर का किया अवलोकन

बिहार पुलिस के महानिदेशक के एस द्विवेदी शुक्रवार की देर शाम कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय मे निर्माणाधिन साई मंदिर को देखने पहुचे। यहां लगभग डेढ घन्टे तक पुलिस महानिदेशक रुके और निर्माणाधिन मंदिर का अवलोकन किया। मन्दिर की भव्यता को देखकर श्री द्विवेदी भाव विभोर हो गए।

इससे पहले कुचायकोट पहुचने पर पुलिस महानिदेशक तथा अन्य वरीय पदाधिकारीयो का स्वागत गौरीशंकर इण्डेन के संस्थापक रवि पान्डेय ने सभी को फुल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मंदिर पहुँचने पर पुलिस महानिदेशक को निर्माणाधिन मन्दिर के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। रवी पान्डेय ने बताया कि यह सांई मन्दिर सौ फिट ऊंचा है और इसे शिरडी के साई मन्दिर की प्रतिमुर्ति बनाई गयी है। मंदिर को देखने के बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह भव्य मन्दिर बनता देख मैं बेहद खुश हूँ। उन्हे बताया गया है कि यह बिहार का सबसे उंचा सांई मन्दीर बन रहा है। गोपालगंज के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि यहा इतने भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होने यह भी कहा कि मन्दीर के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर यहा आने का पुरा प्रयास करेगे।

इस मौके पर पुलिस उप-महानिदेशक सीआईडी विनय कुमार, आइजी मुजफरपुर सुनिल कुमार, डीआईजी सारण विजय कुमार, एसपी गोपालगंज राशिद जमा, एसडीपीओ नीरज कुमार समेत जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!