गोपालगंज एमएलसी को मिली कालाजार नियंत्रण समिति की जिम्मेवारी, बने समिति के अध्यक्ष
गोपालगंज भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय को बिहार राज्य के कालाजार नियंत्रण समिति के अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेवारी सौपी है। जिम्मेवारी मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए एमएलसी ने बताया की समिति के अध्यक्ष बनने से मुझे राज्य को कालाजर से मुक्त करने के बड़ी जिम्मेवारी सौपी गयी है। जिम्मेवारी मिलने के ख़ुशी को जाहिर करते हुए उन्होने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बधाई भी दिया।
एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय ने बताया की दो वर्षो के अन्दर मै इस राज्य को कालाजर से मुक्त करने कर का अथक प्रयास करूंगा और आशा होगी की राज्य में कोई भी इस रोग से मर नही सके। इसके कार्यान्यवन के लिए मैं हर जिले में भ्रमण कर इसकी वास्तविकता की जानकारी लूँगा और किसी भी समस्या को तुरंत समाधान कर इस कार्य को तीव्रता प्रदान करने की सफल प्रयास करूंगा।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह सहित वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, जिला जदयू व्यवसाय के संयोजक रामगोपाल, जिला जदयू अध्यक्ष संजीव चौबे, पूर्व अध्यक्ष बलिराम तिवारी, राजकरण गुुप्ता, टुनटुन शर्मा, लालबाबू प्रसाद सहित तमाम नेतागण मौजूद थे।