गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर फर्नीचर लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त
गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जहा फर्नीचर लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। वही बरौली पुलिस ने इस मामले में तीन धंधेबाजो को भी गिरफतार किया है। यह कारवाई बरौली पुलिस ने बरौली थानाक्षेत्र के कई जगहों पर छापमारी कर की।
बरौली थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के मुताबिक जिले में शराब बरामदगी को लेकर एसपी के निर्देश के पर कई जगहों पर छापामारी की जा रही है. इसके अलावा लगातार वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। इसी तलाशी के दौरान पुलिस को सुचना मिली की थानाक्षेत्र के सोनबरसा रोड के किनारे खेत में ट्रक से शराब की ढुलाई करने की तैयारी की जा रही है। इसी दौरान गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की गयी तो यहाँ से शादी के मौके पर लाये गए सोफा सेट के साथ 225 कार्टन शराब राखी गयी थी. इस शराब को दो बोलेरो, एक मार्शल और सवारी गाड़ी और मिनी ट्रक पर लादा जा रहा था। तभी पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर तीन धंधेबाजो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक गिरफ्तार किये गए धंधेबाजो का नाम कमलेश कुमार साह , अरुण सिंह और मोहम्मद खलील है। सभी धंधेबाज बरौली के ही रहने वाले है।
गौरतलब है की गोपालगंज में शराब के धंधेबाज रोज नए तरीके शराब की तस्करी का नायब तरीका अपना रहे है. बावजूद इसके पुलिस की सख्ती के बाद भी धंधेबाज हर बार नए तरीके से तस्करी का नया जुगाड़ निकाल ले रहे है।