देश

छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने लगायी फांसी

लखनऊ में गुडम्बा के शिवानी विहार में शुक्रवार रात छेड़छाड़ से आजिज आकर बीडीएस छात्रा ने फांसी लगा ली। घरवालों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की शुक्रवार को परीक्षा थी, लेकिन वह शोहदे की हरकतों से बहुत अधिक सहमी थी। परिजनों ने इन्दिरानगर स्थित एक कालेज में पढ़ने वाले एमबीए छात्र पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

छात्रा ने छेड़छाड़ व धमकी की बात अपनी बहन को भी बतायी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मूल रूप से बलरामपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी फैजाबाद रोड स्थित एक डेंटल कालेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। परिवार में मां, चार बहनें व दो भाई हैं। छात्रा व उसकी छोटी बहन गुडम्बा के कल्याणपुर शिवानी विहार में चाचा के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को परीक्षा थी।

सेंटर बाराबंकी स्थित एक कालेज में था। शुक्रवार को छात्रा चाचा के साथ कालेज परीक्षा देने गयी थी। वहां से लौटने के बाद चाचा बीमार माता-पिता को लेकर अस्पताल चले गये। परीक्षा से वापस आने के बाद छात्रा काफी डरी-सहमी थी। उसने फोन कर चाचा व घरवालों से शोहदे द्वारा छेड़छाड़ व परेशान करने की बात कही। चाचा ने घर आकर बात करने की बात कही। देर शाम को घरवाले वापस लौटे तो छात्रा के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया।

अंदर छात्रा फंदे पर दुपट्टे से लटक रही थी। घरवालों ने उसे उतारा और आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गुडम्बा पुलिस पहले अस्पताल और फिर घर पर पहुंची। घरवालों ने पुलिस को बताया कि बलरामपुर के उतरौला तहसील निवासी युवक इन्दिरानगर स्थित एक कालेज से एमबीए कर रहा था। युवक इन्दिरानगर के सेक्टर-25 में रहता है। वह काफी वक्त से छात्रा को परेशान कर रहा था।

छात्रा ने छोटी बहन को शोहदे द्वारा परेशान, पीछा करने व छेड़छाड़ की बात कही थी। युवक ने छात्रा को फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। छात्रा ने यह बात फोन पर रिकार्ड कर ली थी। पुलिस रिकार्डिग के सहारे पड़ताल कर रही है। गुडम्बा पुलिस ने बताया कि कमरे में पड़ताल की गयी लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने शोहदे का नाम व मोबाइल नम्बर बताया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!