गोपालगंज के बैकुंठपुर में 9 दिवसीय समाधी लेकर देवी का अनुष्ठान कर रहे लाल बाबा
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव स्थित जोगी बाबा के मठ पर एक साधक 18 मार्च से नौ दिवसीय समाधि लेकर चैत्र नवरात्र में देवी का अनुष्ठान कर रहे हैं। महम्मदपुर थाने के हकाम गांव के हीं गौरीशंकर दास उर्फ लाल बाबा शारदीय नवरात्र के प्रथमा तिथि से मठ के समीप जमीन के अंदर समाधि में मॉ दुर्गा की निर्जला आराधना कर रहे हैं। जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। जमीन के ऊपर रखी गई कलश में सुराग के जरिए लाल बाबा को ऑक्सीजन मिल रहा है। बिना फलाहार और बिना पानी ग्रहण किए बुधवार को चौथे दिन भी जब लालबाबा समाधि से बाहर नहीं निकले तो मठ पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
लाल बाबा की कठिन आराधना देखने के लिए भोजपुरवां, कबीरपुर, खैरा, बहदूरा, हकाम, रेवतीथ सहित कई गांवों के झुकने लोग जूटने लगे। यहां आने वाले लोग बाबा की समाधि को नमन कर आश्चर्य चकित हो रहे थे। भोजपुरवां गांव के सुमंत प्रताप सिंह, बुलेट कुमार, हकाम गांव के मनीष कुमार ऋषि, सौरभ कुमार दुबे, मोहन सिंह पहलवान, विशाल कुमार, नारायण कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष शारदीय नवरात्र में भी लाल बाबा सीने पर कलश रखकर नौ दिवसीय अनुष्ठान किए थे। ग्रामीणों के अनुसार अनुष्ठान में जुटे लाल बाबा 25 मार्च को महानवमी की पूर्णाहुति के बाद अपना व्रत समाप्त करेंगे।