गोपालगंज में विदेश भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंट ने की ठगी, प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज में एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख दस हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी। ठगी के शिकार युवक के बयान पर घटना की मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव का एक ट्रेवल एजेंट ने मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के हाफीज मियां के पुत्र को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। पासपोर्ट, वर्क वीजा बनाने के नाम पर उसने यह रकम ठग लिया। उसे पचास हजार रुपये मासिक वेतन तथा खाना व रहने की मुफ्त व्यवस्था का प्रलोभन दिया गया था। रुपये देने के कुछ दिन बीत जाने के बाद जब विदेश जाने के काम में कोई प्रगति नहीं दिखाई पड़ा तब हाफीज मियां उस ट्रेवल एजेंट से मिले। अंततः जब ट्रेवल एजेंट ने हाफीज मियां के पुत्र को विदेश भेजने अथवा पैसा वापस करने से इन्कार कर दिया तब हफीज मियां ने इस संबंध में ट्रेवल एजेंट मांझा थाना के जगरनाथा गांव के निवासी साबिर अली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज़ होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।