गोपालगंज के रेलवे स्टेशन पर घर लौट रहे मैट्रिक के परीक्षार्थी को मारा चाकू, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज में मैट्रिक की परीक्षा दे कर घर लौट रहे एक छात्र को कुछ युवकों ने शहर के रेलवे स्टेशन के समीप चाकू मार दिया जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल छात्र के मित्रो ने घायल छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है की जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उत्तर बनकटी गांव का निवासी तथा मैट्रिक का छात्र तारकेश्वर मांझी परीक्षा देने के बाद डीएवी हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र से वापस घर जाने के लिए गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर जा रहा था। इसी क्रम में छात्र का कुछ स्थानीय लडको से कहा सुनी हो गयी। छात्र के मित्रो ने काफी कोशिश किया मामला शांत करने के लिए लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी एक ना सुनी और देखते ही देखते बाद इतनी बढ़ गयी की स्थानीय लडको ने छात्र को चाकू घोंप दिया गया। छात्र चाकू लगने के बाद सड़क पर तरपता रहा उसके मित्र लोगों से मदद की गुहार लगते रहे लेकिन किसी ने उन छात्रों के तरह मदद का हाथ नहीं बढाया। अंततः घायल छात्र के मित्रो ने किसी तरह अपने मित्र को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्र का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।