गोपालगंज शहर में होटल मालिक के बेटे की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोपालगंज शहर के जादोपुर चौक स्थित होटल लक्ष्मी के मालिक के बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हनुमानगढ़ी मोहल्ले के निवासी व होटल मालिक सुनील पांडेय का बेटा राहुल पांडेय था। राहुल की मौत के बाद उसके पिता, मां व भाई समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। राहुल की मौत की सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ उसके दरवाजे पर लग गई। बाद में मौत की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल को मिर्गी की बीमारी थी जिससे राहुल की मौत हो गई। इस जानकारी को परिजनों ने पुलिस को लिखित तौर पर भी दी है। हालांकि शहर में यह चर्चा होती रही कि परिवारिक कलह से तंग आकर राहुल ने खुदकुशी कर ली है।