शराब के शौक़ीन धीरे-धीरे पीना छोड़ दें – नीतीश कुमार !
राज्यभर में जो भी शराब के शौक़ीन लोग हैं, वो धीरे धीरे पीना छोड़ दें नहीं तो बाद में अचानक छोड़ने में दिक्कत होगी क्यूंकि अप्रैल से अब शराब नहीं मिलने वाला है. ये बयान सीएम नीतीश कुमार ने आज दिया है और साथ ही साफ़ कर दिया है कि शराबबंदी पर नो टोलेरेंस की नीति पर वो कायम रहेंगे. नीतीश ने आज पुनपुन के सम्मनचक के महादलित टोले में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लेते हुए ये बातें कही. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ‘राज्य में कानून के राज से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, कानून का राज है और रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एक घटना होती है उसकी खूब चर्चा होती है, लेकिन जब मामले का खुलासा हो जाता है उसके बाद कोई चर्चा नहीं होती.
नीतीश ने आगे कहा कि हमने लोक शिकायत निवारण अधिनियम कानून बना दिया है. अब आपलोग अपने शिकायत को अधिकारियों के पास ले जाइये. उन्होंने कहा कि “मैंने पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया और अब कई अन्य राज्य इसका अनुकरण कर रहे है.” इलाके से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि मैं यहां से जीत कर सांसद बना था. आज मैं जो भी हूं यहां की जनता के दौलत हूं. उन्होंने इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजना के तहत 94 लाभुकों के बीच चेक और पासबुक भी बांटे. इससे पहले नीतीश ने अपने आवास पर झंडोतोलन किया जहाँ मौजूद लड़कियों ने उनके साथ खूब सेल्फी खिंचाई. नीतीश ने ट्वीट कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.