गोपालगंज के हथुआ से सौ साल पुरानी अष्ट धातु से बनी 40 लाख की मूर्ति हुई चोरी
गोपालगंज जिले में सक्रिय मूर्ति चोर गिरोह ने गत रात्रि हथुआ थाना क्षेत्र के बरिराय भान गांव के का लाला की बरि टोला से सोमवार की देर रात्रि लगभग सौ साल पुराना राधा कृष्ण गोपीनाथ मंदिर से 2 फीट ऊंचा एवं 25 किलो वजन का बेशकीमती अष्ट धातु से बनी राधा कृष्ण की मूर्ति चोरों ने चुरा लिया है। जिसका अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताया जा रहा है।
दरअसल इस मंदिर मे मूर्ति का स्थापना कायस्थ परिवार के लोगों ने ही किया था। कायस्थ परिवार इस मंदिर के सौवां स्थापना दिवस की तैयारी में लगे ही थे कि यह घटना घटित हो गई। मंदिर स्थापना परिवार के सदस्य बिपिन बिहारी श्रीवास्तव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध हथुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए हथुआ थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ कैंप किए हुए हैं। वही इस घटना के सूक्ष्म तहक़ीक़ात के लिए हथुआ डीएसपी इम्तियाज अहमद ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा प्रशासन से यथाशीघ्र चोरों की गिरफ्तारी का भी मांग किया है।